Pages

Wednesday, 26 September 2012

आश्रम!!

वहाँ का वातावरण,
वहाँ के जन,
उनके गुण,
सब के दिल को बहलाने वाले. 
हमारे गुरु,
और उनके गुरु,
हमें जीवन का मतलब सिखाने वाले.
वहाँ का खाना,
जैसे कोई खज़ाना,
तन और मन को चुस्त रखने वाला.
वहाँ प्रस्तुत सकारात्मक भावना
और उधर होने वाली पूजा की अर्चना,
मन को शांत रखने वाला.
यह है आश्रम!!

- Priya Kansagara

No comments:

Post a Comment